BREAKING

छत्तीसगढ़

मोदीजी का बुलावा विधायक रिकेश होंगे आज रात दिल्ली रवाना, दुर्ग लोकसभा में वैशाली नगर की सबसे बड़ी लीड पर मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह का भी आया न्यौता

भिलाई नगर । दुर्ग लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक लीड वैशाली नगर विधानसभा से दिलाने वाले विधायक रिकेश सेन को प्रधानमंत्री मोदीजी का बुलावा आया है। आज शाम रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे युवा विधायक रिकेश सेन को अचानक मोदीजी का निमंत्रण मिला नतीजतन श्री सेन आज रात दिल्ली रवाना हो रहे हैं। वो‌ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।


गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को मिली बड़ी लीड में वैशाली नगर से 73 हजार से अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त मिली है। दुर्ग लोकसभा की कुल 9 विधानसभा में से भाजपा को वैशाली नगर से सर्वाधिक लीड दिलाने का लक्ष्य विधायक रिकेश सेन ने दोहराया था और इस जादूई आंकड़े को हासिल करने उन्होंने टीम सहित काफी मेहनत भी की थी नतीजतन उनके विधानसभा से भाजपा को सबसे अधिक लीड मिली है।

Related Posts