महासमुंद। छतीसगढ़ के mhasamund जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 432.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 500.3 मिलीमीटर, पिथौरा में 498.6 मिलीमीटर, बसना में 482.2 मिलीमीटर, बागबाहरा में 425.9 मिलीमीटर, सरायपाली में 368.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 321.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 29 जुलाई को 3.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बागबाहरा तहसील में 8.8 मिलीमीटर, महासमुंद में 4.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 3.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 1.6 मिलीमीटर एवं बसना और कोमाखन में 1.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इस जिले में हुई सर्वाधिक वर्षा
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments