BREAKING

छत्तीसगढ़

सेक्टर 6 भिलाई नगर में माता रानी का मनाया जा रहा है 50 वा वर्ष प्रकट उत्सव, रात्रि होगा गरबा

भिलाई , श्री मां जगदंबा मंदिर पीएनटी कॉलोनी सेक्टर 6 भिलाई नगर में माता रानी का 50 वा वर्ष प्रकट उत्सव मनाया जा रहा है माता रानी का प्रकट उत्सव दिन 26 /02 /2025 इस कार्यक्रम में 21/ 02/ 2025 से 27/ 0 2/ 2025 तक विभिन्न आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें चंडी पाठ चंडी यज्ञ भजन कीर्तन प्रवचन इसके अलावा 24 2 2025 को रात्रि 8:00 बजे गरबा का भी आयोजन है जो भी गरबा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह रात्रि 8:00 बजे मंदिर प्रांगण में पहुंच सकते हैं और इसमें सम्मिलित हो सकते हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts