BREAKING

छत्तीसगढ़

चुनाव के बाद बाजार की बदली चाल,आम आदमी महंगाई से हो रहा बेहाल… जाने पहले और अब की कीमत

लोकसभा चुनाव के बाद बीस से तीस फीसदी तक कीमतें बढ़ गई हैं। ज्यादा परेशानी रसोई के सामान को लेकर हो रही है। 10 दिन पहले तक सस्ते दाम पर बिकने वाली सब्जी दोगुने रेट पर बिक रही है। लोगों को उम्मीद थी कि बारिश में सब्जी का दाम कम हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पहले जब आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी होती थी, तो कम पैसे में लोग अधिक सब्जियों को घर ले जाते थे, लेकिन अब बाजार में सब्जी खरीदारी दूरी अधिक होने से टेंपो व अन्य सवारियों की मदद से मंगवाया जाता है।

बाहर में सब्जियों की अधिक रुपये अदा कर खरीदारी की जाती है, तो बाजार में भी अधिक दामों में सब्जियों की बिक्री की जा रही है। ऐसे में लोग एक किलो की जगह आधा किलो ही खरीद पा रहे हैं। इसलिए बाजार में भी बाहर से कम सब्जियों की खरीदारी की जा रही है और पहले से बिक्री में भी काफी गिरावट आई है।

लगातार बढ़ रही चावल की कीमत

चावल की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तो खुले बाजार में मोटा चावल थोक में 40 रुपए और चिल्हर में 45 रुपए किलो हो गया है। जहां तक पतले चावल का सवाल है को अब कोई भी पतला चावल 70 रुपए किलो से कम का नहीं है। काली मूंछ केसर मलाई चावल थोक में 62 से 65 रुपए हैं। जहां तक चिल्हर का सवाल है ,तो चिल्हर में यह 68 से 70 रुपए तक बिक रहा है, इसी तरह से एचएमटी चावल थोक में 50 से 58 और चिल्हर में 55 से 65 रुपए, जय श्री राम चावल थोक में 60 से 65 और चिल्हर में 68 से 70 रुपए है। जवां फूल चावल थोक में 74 से 80 और चिल्हर में 85 से 90 रुपए है। बासमती चावल की कीमत थोक में 90 से 140 और चिल्हर में 100 से 160 रुपए है। ज्यादातर चावलों की कीमत चुनाव के बाद 10 से 12 रुपए किलो पर बढ़ी है।

अरहर दाल में चुनाव के बाद 40 रुपए का इजाफा

अरहर दाल की कीमत फिर आसमान पर चली गई है। चुनाव से पहले इसकी कीमत अच्छी क्वालिटी की 160 रुपए थी जो अब 190 से 200 रुपए हो गई है। साल के प्रारंभ में अच्छी क्वालिटी की दाल 140 रुपए में मिल रही थी। चुनाव से पहले इसकी कीमत में 20 रुपए का इजाफा हुआ और अब तक 40 रुपए का इजाफा हो गया है। अन्य दालों की बात करें तो मूंग दाल चिल्हर में 140 से 150 रुपए और उड़द दाल धुली 160 रुपए किलो है। देशी चना थोक में 70 से 75 और चिल्हर में 90 रुपए किलो बिक रहा है। काबुली चना 180 रुपए किलो हो गया है। मटर थोक में 80 से 85 और चिल्हर में 95 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। सभी तरह की दालों की कीमत चुनाव के बाद 10 से 20 रुपए बढ़ गई है।

आलू-प्याज की कीमत डबल

आमतौर पर आलू की कीमत चिल्हर में 15 से 25 रुपए के बीच रहती है, लेकिन चुनाव के बाद इसकी कीमत में पहली बार बड़ी तेजी सामने आई है। इसकी कीमत थोक में 25 से 28 और चिल्हर में 35 से 40 रुपए हो गई है। इसकी कीमत का चिल्हर में कोई माई-बाप नहीं है। जिसकी जितनी मर्जी उतने में बेच रहा है। प्याज की कीमत भी चिल्हर में 40 रुपए हो गई है। प्याज चुनाव के पहले 20 रुपए किलो था।

मसालों के दाम भी तेज

किचन के सामानों में मसालों की कीमत भी लगातार बढ़ रही है। मसालों की कीमत में 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। हालांकि अब जीरा 800 रुपए से कम होकर 440 रुपए पर आ गया है। लेकिन यह कीमत अब भी डबल से ज्यादा है, क्योंकि जीरा कभी 200 रुपए किलो से ज्यादा नहीं जाता था। इलायची की कीमत में अचानक 15 सौ रुपए की तेजी आई है। 25 सौ वाली इलायची चार हजार रुपए किलो हो गई है। लहसुन की कीमत चिल्हर में 300 रुपए हो गई है। सब्जियों की कीमत भी आसमान पर है।

चुनाव के पहले और अब की कीमत

बैंगन 30- 50
भिंडी 20- 50
कटहल 20- 30
लौकी 20- 50
टमाटर 40- 100
तिरोई 20- 30
मिर्च 40- 140
परवल 25-50
कद्दू 30- 50
शिमला मिर्च 60- 140
बोड़ा 30-50
घेवड़ा 20- 35

पतला चावल 60 से बढ़कर 70 रुपए
अरहर दाल 160 से बढ़कर 200 रुपए
हल्दी 180 से बढ़कर 260 रुपए
धनिया 160 से बढ़कर 200 रुपए
लहसुन 220 से बढ़कर 300 रुपए
आलू 20 से बढ़कर 40 रुपए
प्याज 20 से बढ़कर 40 रुपए
सर्फ 65 से बढ़कर 80 रुपए
टूथ पेस्ट 56 से बढ़कर 64 रुपए
मिक्चर 180 से बढ़कर 220 रुपए
टमाटर 20 से बढ़कर 80 रुपए
दूध 54 से बढ़कर 56 रुपए
दही 140 से बढ़कर 160 रुपए
पनीर 400 से बढ़कर 440 रुपए
इलायची 2500 से बढ़कर 4000
चायपत्ती 280 से बढ़कर 300
काजू 900 से बढ़कर 1200
सीमेंट 300 से बढ़कर 320
तारपीन तेल 20 से बढ़कर 25 रुपए
रेत 22 से 24 रुपए फीट से बढ़कर 28 से 30 रुपए
मोबाइल का रीचार्ज 84 दिनों वाला 719 से बढ़कर 859 रुपए
मोबाइल का रीचार्ज 28 दिनों वाला 179 से बढ़कर 199 रुपए

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts