BREAKING

छत्तीसगढ़

PM-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सीधा प्रसारण NIBSM, रायपुर में आयोजित_Newsxpress

Desk News | भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त किसानों के खातों में जारी की गई। इस अवसर पर आईसीएआर–एनआईबीएसएम, रायपुर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live Streaming) आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक डॉ. पी. के. राय के मार्गदर्शन और निरीक्षण में किया गया। किसानों का स्वागत करते हुए डॉ. राय ने PM-KISAN योजना को किसानों की आय सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली यह आर्थिक सहायता खेती-किसानी को मजबूती प्रदान करती है।
एनआईबीएसएम परिसर में आयोजित इस लाइव कार्यक्रम में लगभग 315 किसान उत्साहपूर्वक सहभागी बने। किसानों ने प्रधानमंत्री जी के संबोधन और PM-KISAN योजना से संबंधित जानकारी को अत्यंत रुचि से सुना। संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों द्वारा किसानों को योजना के लाभ, पात्रता तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. के. सी. शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. पी. मूवेनथन, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ.प्रियांका मीना, वैज्ञानिक द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को केंद्र सरकार की किसान-उन्मुख योजनाओं से जोड़ना और उन्हें समय पर लाभान्वित करना था। निदेशक डॉ. पी. के. राय ने आश्वस्त किया कि एनआईबीएसएम भविष्य में भी किसानों को तकनीकी ज्ञान, प्रशिक्षण तथा आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

Related Posts