कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।
मेष –
किसी प्रियजन से बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती होगी. किसी के कारण आपको खुशी का अनुभव होगा. किसी पुराने प्रेम संबंध में पुनः मेलजोल होने से बेहद खुशी होगी. प्रेम विवाह में प्रिय जनों से वार्ता का सकारात्मक रहेगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में किसी विशिष्ट व्यक्ति से भेंट होगी.
वृषभ –
किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ने से मन में सुखद अनुभव होगा. प्रेम विवाह की योजना में आपके परिजन सहयोगी बनेंगे. माता-पिता की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. किसी अभिन्न मित्र संग मनोरंजन का आनंद लेंगे. आप समाज में बड़ा मान सम्मान पाएंगे. जिसी. खुद पर गर्व महसूस होगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी.
मिथुन –
अतरंग संबंधों में किसी के हस्तक्षेप के कारण कुछ तनाव हो सकता है. किसी प्रियजन से अप्रिय समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ कुछ षडयंत्र रचकर आपको अपमानित कर सकता है. किसी विश्वासपात्र पर अत्यधिक भरोसा न करें. यात्रा में असुविधा हो सकती है. अपने गंतव्य तक पहुंचने तक सजग और सावधान रहे. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. प्रेम विवाह का सपना टूट सकता है.
कर्क –
दूर देश से किसी प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा. प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी. किसी पारिवारिक समस्या को लेकर मन परेशान रहेगा. राजनीति में विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं. जिससे आपकी प्रतिष्ठा को ठेस लग सकती है. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ का सहयोग एवं सानिध्य मिलने से किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन में आया तनाव दूर होगा. जिससे सुखद अनुभूति होगी.
सिंह-
किसी प्रियजन से संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. विवाह से संबंधित कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. पुराने दूर देश में प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में आया तनाव दूर होगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. किसी परिजन के साथ देव दर्शन पर जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में किसी अधीनस्थित से निकटता बढ़ेगी. जिससे मन बेहद प्रसन्न रहेगा.
कन्या –
प्रेम प्रसंग निकटता बढ़ेगी. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी. विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में किसी अन्य व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न होगा. शक एवं भ्रम दूर होगा. किसी प्रियजन का दूर देश से आगमन होगा. जिससे परिवार में किसी खुशियों का संचार होगा. नाना नानी ,दादी दादी आदि से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
तुला –
प्रेम संबंधों में धोखा मिल सकता है. प्रेम विवाह की योजना फ्लॉप हो सकती है. अतरंग संबंधों में कुछ ठंडापन महसूस होगा. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से दूर जाने की स्थिति बनेगी. जिससे मन बड़ा बेझोल रहेगा. परिवार में प्रियजन आप पर झूठा आरोप लगा सकते हैं.
वृश्चिक –
सुबह से ही मन खुश अशांत बना रहेगा. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेंगी. व्यर्थ भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. प्रेम संबंधों में एक दूसरे पर अविश्वास करने से आपसी मतभेद होंगे जिससे दूरियां बढ़ेंगे. किसी प्रियजन का गंदा व्यवहार आपको आहत कर सकता है. आपको संयम रखना होगा. अन्यथा बात और ज्यादा बिगड़ सकती है. खराब आर्थिक स्थिति परिवार में कलह का कारण बनेगी. आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी.
धनु –
कार्यक्षेत्र में किसी साथी से प्रेम प्रस्ताव प्राप्त होगा. उनके प्रेम का इजहार ऐसा होगा कि हां या न कह पाएंगे. आपके मन में खुशी के लड्डू फूटेंगे. दांपत्य जीवन में किसी अन्य के कारण जो तनाव उत्पन्न हुआ था और दूरियां बढ़ गई थी वह एक दूसरे का शक एवं भ्रम दूर होने से नजदीक में बदल जाएगा. प्रेम विवाह का प्रस्ताव अपने परिजनों के सामने रखें. सफलता मिलने के योग हैं. जिससे आपको बहुत खुशी होगी.
मकर –
कोई सुखद समाचार मिलेगा. किसी अतरंग साथी से भेंट होगी. संतान से शुभ समाचार मिलेगा. किसी प्रियजन से किसी महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. अध्यात्म में अभिरुचि रहेगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. अतः आप बेहद प्रसन्न रहेंगे. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
कुंभ –
किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. प्रेम संबंध में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण दूरियां बढ़ेंगी. घर परिवार होने से आपका मन अशांत रहेगा. सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी. संतान पक्ष से अपमानित हो सकते हैं. प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले लोगों को निराशा हाथ लगेगी. संबंधों में ठंडापन महसूस करेंगे. मन में बुरे बुरे विचार आते रहेंगे.
मीन –
पति पत्नी के मध्य सुख सहयोग में वृद्धि होगी. घरेलू समस्या का हल होगा. जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. प्रेम संबंध में अपनी भावना को उजागर न करें. अपने साथी की मनो स्तिथि को जानकर एवं समझ कर बात करें.