raipur, आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े समाज के जनप्रतिनिधियों,भाजपा पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित किया गया।सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी ने 10 जून को बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय अग्नि कांड में जेल में निरुद्ध किए गए समाज के निर्दोष लोगों को रिहाई करवाने के लिए भाजपा सरकार से सम्बद्ध सतनामी समाज के मंत्री श्री दयालदास बघेल जी, एवं सभी नेताओं से आग्रह किया कि हम सबको दलगत राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर जेल से रिहाई करवाने हर आवश्यक कदम उठाते हुए सभी को मिलकर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
सतनामी समाज सदैव से बाबा गुरू घासीदास के बतायें मार्ग सत्य और अहिंसा पर चलने वाला शांति प्रिय समाज है असमाजिक लोगों ने भीड़ का फायदा उठाकर आगजनी कांड को अंजाम दिया और समाज के लोग षड्यंत्र के शिकार हो गए हैं। हमारे नजर में सब निर्दोष हैं और इन्हें तत्काल रिहाई करवाने भाजपा सरकार और भाजपा संगठन से आग्रह किया की जेल में बंद लोगों को तत्काल रिहाई करते हुए,जनहीत में मुक़दमा वापस लिया जाने का आग्रह किया।कलेक्टर कार्यालय अग्नि कांड षड्यंत्र का पर्दाफाश करने CBI जांच किया जाय, ताकी वास्तविक दोषी जनता के सामने आ सके ।
बैठक समाज के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के केबिनेट मंत्री माननीयदयालदास बघेलजी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।बैठक का नेतृत्व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा नवीन मार्कंडेय जी के संयोजकत्व में किया गया सरकार द्वारा गठित समिति के प्रमुख और पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार डा सनम जांगड़े जी ने समाज के साथ पुरा सहयोग देने , रिहाई के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आग्रह किया ।इस न्यायालयीन प्रकरण पर विस्तृत अध्ययन कर हर आवश्यक दस्तावेज जुटाकर जमानत के लिए कार्यरतहाईकोर्ट के अधिवक्ता Adv श्री ललित जांगड़े जी,Adv प्रमोद नवरत्न जी,Adv चंद्रप्रकाश जांगड़े जी एवं उनके टीम बेहतर काम कर रहे हैं।
बैठक में उपस्थित रहे –पूर्व सांसद कमलादेवी पाटले, पूर्व राज्यसभा सांसद डा भूषण लाल जांगड़े पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी पूर्व विधायक गण-डा सनम जांगड़े सांवला राम डाहरे संजय ढीढी विनोद खांडेकर , समिति के सदस्य दुर्गा प्रसाद महेश्वर , समिति के सदस्य बेदराम मनहरे यावंत बांधे बेदराम जांगड़े सुनीता पाटले एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी, प्रदेश संरक्षक विनोद भारती, प्रदेश संरक्षक एवं सेवानिवृत्त DFO के के खेलवार सेवानिवृत्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश अग्रलाल जोशी जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री श्याम टांडे जी, सेवानिवृत्त Add SYp बंशीलाल कुर्रे जी,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रृंगी जी, महासचिव युवा प्रकोष्ठ श्री अशोक बंजारे जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुशील भारद्वाज जी को एवं युवा प्रकोष्ठ के सदस्य गण महिला प्रकोष्ठ के श्रीमती चंपादेवी गेंदले जी , सेवानिवृत्त प्रोफेसर श्रीमती मीना बंजारे जी के अलावा अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।
चर्चा सार्थक रहा ,सभी नेताओं ने समाजिक एकता का परिचय देते हुए एकमत से जेल में बंद लोगों को रिहाई करवाने में हर सम्भव साथ देने सरकार/संगठन के साथ चर्चा करने और मदद करने सहमति प्रदान किया इसके लिए समाज की ओर से विनोद भारती जी ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।