रायपुर पुलिस थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की आमनाका कुकुरबेड़ा के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है तत्काल मौके पर तस्दीक हेतु थाना के अधिकारी/कर्मचारी पहुँचे तो देखे की आरोपी रवि मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 26 साल पता सुलभ शौचालय के पास कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर हाथ मे चाकू लेकर लोगो को डरा -धमका रहा है कुछ लोग समझने की भी कोशिश कर रहे है परंतु आरोपी लगातार अपराध कर रहा था तब मौके पर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.175/ 24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।
नाम आरोपी – रवि मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 26 साल पता सुलभ शौचालय के पास कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
जप्ती:– लोहे का धारदार चाकू 01 नग