BREAKING

CG Crime

आदतन आरोपी धारदार चाकू के साथ पाये जाने पर गिरफ्तार

रायपुर पुलिस थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की आमनाका कुकुरबेड़ा के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है तत्काल मौके पर तस्दीक हेतु थाना के अधिकारी/कर्मचारी पहुँचे तो देखे की आरोपी रवि मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 26 साल पता सुलभ शौचालय के पास कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर हाथ मे चाकू लेकर लोगो को डरा -धमका रहा है कुछ लोग समझने की भी कोशिश कर रहे है परंतु आरोपी लगातार अपराध कर रहा था तब मौके पर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.175/ 24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।

नाम आरोपी – रवि मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 26 साल पता सुलभ शौचालय के पास कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

जप्ती:– लोहे का धारदार चाकू 01 नग

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts