BREAKING

छत्तीसगढ़

ग्रीन आर्मी के वालेंटियर कर रहे वृक्षारोपण

रायपुर। ग्रीन आर्मी संस्था विगत 7 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के छेत्र में कार्य कर रही है, संस्था बारिश के पूर्व ही वृक्षारोपण हेतु स्थानों चयन कर लेती है, संस्था पौधो के देख रेख हेतु पहले बाउंड्रीवॉल, ट्री गार्ड, पानी का व्यवस्था, गड्डे, खाद, आदि का व्यवस्था करती है, जिसके पश्चात बकायदा फार्म भरकर जिम्मेदारी सौपी जाती है, तत्पश्चात वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है, इसी कड़ी में संस्था द्वारा इस वर्ष भी रायपुर शहर के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में वृक्षारोपण कर चुकी है

जिसमे मुख्य रूप से रायपुर शहर के सभी छेत्रो के साथ, दिनेश फार्म हाउस परसदा,दिव्यांग पब्लिक स्कूल न्यू राजेंद्र नगर, बोईर तालाब देवपुरी,बाल आश्रम माना,गुरुद्वारा देवपुरी,पार्क रेजीडेंसी तेलीबांधा, प्राथमिक पाठशाला मठपुरैना, फूंडहर, रहेजा ग्रुप, अम्लेश्वर, भाठापारा, आदि में वृक्षारोपण किया जा चुका है, संस्था द्वारा इस वर्ष 51000 हजार पौधो का वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे अब तक लगभग 10000 पौधो का वृक्षारोपण किया जा चुका है।

इसके अलावा संस्था शासन प्रशासन, एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ भी मिलकर वृक्षारोपण कर रही है, संस्था के सदस्य लगातार वृक्षारोपण हेतु लोगों को प्रेरित कर रही है।वर्तमान समय में रायपुर शहर के सभी क्षेत्र में ग्रीन आर्मी के वालेंटियर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का प्रयास कर रही है संस्था सदस्यों का कहना है बारिश के अंत तक हम अपने लक्ष्य अर्थात 51 हजार पौधे को रोपित कर लेंगे। वही संस्था प्रदेश अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे जी प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए शाखा खोलने हेतु निरंतर प्रयासरत है, दुबे जी का कहना है पर्यावरण प्रेमी, संस्था से जुड़ने हेतु लगतार संपर्क कर रहे है, जिनसे मिलने के उपरान्त सस्था की नियमों एवं गतिविधियों को बताया जाता है, तत्पश्चात पौधा रोपण का सहमति बनती है, हमारा उद्देश ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के साथ उन्हें जीवित रखना है,जिसके लिए हमारे विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है पर्यावरण संरक्षण हेतु हमारे वालेंटियर निरंतर प्रयासरत है, वही संस्था रायपुर अध्यक्ष श्री गुरदीप टुटेजा जी रायपुर शहर को हरा भरा करने निरंतर अपने वालेंटियर के साथ जमीनी स्तर कार्य करने रोड पर उतर चुके है, निरंतर अनेक स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण के साथ पौधों का देखभाल हेतु जिम्मेदारी सौंप रहे है। संस्था के वालेंटियर रायपुर के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अपना कार्य बखूबी कर रही है, जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे जी ने सबका आभार व्यक्त किए है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts