भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए आदरणीय ऐश्वर्या मैडम एवं राज्य समग्र शिक्षा से एफ. एल. एन. प्रकोष्ठ आदरणीय TC जायसवाल सर के द्वारा 22 से 28 जुलाई शिक्षण सप्ताह के द्वितीय दिवस में शासकीय प्राथमिक शाला चांगोरभाठा पश्चिम का अवलोकन किया गया द्वितीय दिवस की कार्यक्रम में गतिविधि एवं fln अंतर्गत बच्चों को भाषा एवं गणित आधारित सहायक शिक्षण सामग्री एवं अभ्यास पुस्तिका के द्वारा गतिविधियां कराई गई जिसमें ऐश्वर्या जी एवं जायसवाल सर ने भी बच्चों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न कर, उनका का उत्साह वर्धन किया एवं जादुई पिटारा से संबंधित गतिविधियां भी सभी बच्चों ने करके दिखाई ऐश्वर्या जी ने एवं जायसवाल सर ने समस्त शिक्षकों का भी मार्गदर्शन करते हुए आने वाले समय में शिक्षण सप्ताह को पूर्ण कर इस तरह से शिक्षक प्रयास कर प्रत्येक बच्चों को कक्षा स्तर पर निपुण बना सकते हैं इस पर चर्चा की एवं बच्चों एवं शिक्षकों ने उनके समक्ष शपथग्रहण किया श्रीमती बरखा शर्मा एफएलएन (स्रोत समूह) के द्वारा इस बात कि जानकारी दी