BREAKING

देश दुनियां

आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को दी गई गॉड ऑफ ऑनर

छत्तीसगढ़ सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती सिलगेरियम मे माओवादियों द्वारा प्लांट की गई आई डी की चपेट में आने से दो कोबरा बटालियन जवान शहीद हो गए थे , शहीद जवानों को आज करणपुर स्थित कोबरा बटालियन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर गॉड ऑफ ऑनर दिया गया,

शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को डीजीपी छत्तीसगढ़ आईजी सहित तमाम आला अधिकारियों ने कांधा दिया और गाड़ियों को जवानों के ग्रह ग्राम रवाना किया.. इस दौरान सशस्त्र बलों सहित जिले के समस्त आला अधिकारी जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे | आईजी सुंदर राज पी ने कहां की नक्सलियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts