राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले राउंट की गिनती के बाद 8790 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के संतोष पांडेय से आगे चल रहे हैं.
राजनांदगांव जिले के 4 विधानसभा की गिनती होगी. राजनांदगांव में 16 राउंड ,डोंगरगांव में 18 राउंड, डोंगरगढ़ में 20, खुज्जी में 19, मोहला मानपुर में 17 राउंड, खैरागढ़ में 21 राउंड, कवर्धा में 20 राउंड और पंडरिया में 19 राउंड में गिनती होगी. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईव्हीएम की गिनती शुरू होगी.CG Lok Sabha Election Result 2024