BREAKING

खेल जगत

India vs New Zealand टी-20 मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह; टिकट लेने उमड़ी भीड़

रायपुर – भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 महा-मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज 15 जनवरी की रात 7:30 बजे से शुरू होगी। टिकट ticketgenie.in वेबसाइट के माध्यम से खरीदी जा सकेगी। ऑनलाइन माध्यम से एक व्यक्ति अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है।

वही क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मैच की टिकट के लिए इंडोर स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और फैंस टिकट काउंटर पर कतार में खड़े हैं। बता दें कि क्रिकेट मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। वहीं स्टूडेंट टिकट की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू की गई है। स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 800 रुपये तय की गई है।

आयोजकों के अनुसार एक स्टूडेंट को केवल एक ही टिकट दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को मैच देखने का अवसर मिल सके। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में टिकट बिक्री के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं।

इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए फिजिकल टिकट प्राप्त करने भी अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। गुरुवार शाम पहले चरण की टिकट बिक्री में करीब 12 हजार टिकट महज आधे घंटे में बिक गए, जिससे मैच को लेकर दर्शकों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।

वही छात्रों के लिए खास सुविधा दी गई है, जहां स्टूडेंट टिकट मात्र 800 रुपये में उपलब्ध होगी, हालांकि एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जाएगी। अपर सिटिंग की टिकट 2000 रुपये में मिलेगी, जबकि लोअर सिटिंग की टिकट 2500, 3000 और 3500 रुपये में उपलब्ध होगी। इसके अलावा सिल्वर टिकट 7500 रुपये, गोल्ड टिकट 10 हजार रुपये, प्लैटिनियम टिकट 12,500 रुपये और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25 हजार रुपये रखी गई है।ऑनलाइन खरीदी गई टिकटों का फिजिकल रिडेंप्शन 19 जनवरी से किया जा सकेगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts