BREAKING

छत्तीसगढ़

सतनामी समाज द्वारा प्रदर्शन और आगजनी वाले मामले को लेकर कांग्रेस की जांच टीम हुई रवाना 

Chhattisgarh Baloda bajar  सतनामी समाज द्वारा प्रदर्शन और आगजनी वाले मामले को लेकर कांग्रेस की जांच टीम रवाना हुई । संयोजक पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया, विधायक शैलेश नितिन त्रिवेदी, विधायक कविता प्राण लहरे के साथ हुई रवाना। बता दे जांच समिति समाज प्रमुखों और प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी जुटाएगी जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएगा उसे पीसीसी को सौंपेंगे | 

बलौदा बाजार में हुए हिंसा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय समिति का गठन किया है | संयोजक डहरिया ने कहा की जानबूझकर राज्य सरकार की नाकामी है सतनामी समाज के खिलाफ भाजपा हमेशा रहती है इसीलिए भाजपा ने कोई जांच कमेटी गठित नहीं की, समाज कई दिनों, महीना तक मांग करता रहा फिर भी उनकी मांग नहीं सुनी गई। कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश में खराब है। सरकार के फैलियर होने के कारण यह घटना हुई है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts