raipur news। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कोरोना COVID test पॉजिटिव आया है। वही जानकारी लगते छग के कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, दादा भाई, ईश्वर से आपके शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आप जल्द से जल्द पूर्णतः स्वस्थ हो कर जनमानस के बीच उन्हें प्रेरणा देने पधारें यही कामना करता हूं। आज सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट – मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।
कोरोना की चपेट में आए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह,
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें