balrampur । पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वही बारिश के वजह से छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर हैं। इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ स्कूली बच्चों को भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है। वहीं मामले पर अधिकारी जल्द निराकरण की बात कह रहे हैं। पूरा मामला जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत घुटराडीह गांव का है, जहां नटवर नगर और घुटराडीह गांव के बीच से होकर बहने वाली बेनगंगा नदी बारिश के वजह से उफान पर है। ऐसे में बच्चे अपने स्कूल नटवर नगर जाने के लिए इस नदी को पार करना पड़ता है, तब कहीं स्कूल पहुंच पाते हैं। बारिश के दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए यह नदी मुसीबत बनी रहती है। ज्यादा बारिश होने पर बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते कई दिनों तक उन्हें घर में हीं रहना पड़ता है।
उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे बच्चे
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
ADS
![ADS](https://newsxpress.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240812-WA0000-e1723439519181.jpg)