raipur,छत्तीसगढ़ के यसस्वीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 2 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा पर्व के उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त 2 सितम्बर को जारी करेंगे। मुख्यमंत्री साय इस योजना के तहत माता-बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि जारी करेंगे। महिलाये इस योजना से काफी लाभान्वित हो रहे है और उनके चेहरे पे एक खुशी देखि जा रही है
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 02 सितम्बर को देंगे 70 लाख महतारी-बहनों को तीजा का उपहार
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें