CG Khabar : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय चुनाव में रवीन्द्र राठौर पैनल ने ऐतिहासिक और एकतरफा जीत दर्ज करते हुए संगठन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रांतीय अध्यक्ष पद पर रवीन्द्र राठौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय गुप्ता को 48 मतों तथा अश्वनी कुर्रे को 19 मतों से पराजित कर निर्णायक जीत हासिल की। इसी प्रकार, उपाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र हरमुख ने 109 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेम साहू (73 मत) को हराकर विजय हासिल की।
संगठन के सचिव पद पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें राजू टंडन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134 मत प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शरण दास को मात्र 48 मत मिले। इसी प्रकार, कोषाध्यक्ष पद पर शेषनाथ पांडे ने 133 मतों से जीत दर्ज की, जबकि संजय कौशिक को 49 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार रवीन्द्र राठौर पैनल ने संगठन के सभी प्रमुख पदों पर भारी मतों से विजय प्राप्त कर सभी समीकरणों को ध्वस्त करते हुए एक ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। यह जीत संगठन में कार्यरत प्रत्येक समर्पित शिक्षक, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्यों के अटूट विश्वास और एकजुटता का प्रतीक है।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख, सचिव राजू टंडन तथा कोषाध्यक्ष शेषनाथ पांडे ने सभी मतदाताओं, सहयोगी साथियों एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं बल्कि हर उस शिक्षक की जीत है जो संगठन की मजबूती, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहा है। आने वाले समय में संगठन शिक्षक हितों की लड़ाई को और सशक्त, संगठित एवं पारदर्शी रूप में आगे बढ़ाएगा।
“हम सबका उद्देश्य एक ही है – शिक्षक एकता, संगठन की गरिमा और शिक्षकों का सम्मान।”
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि संगठन के हर निर्णय में पारदर्शिता, संवाद और शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।










