BREAKING

छत्तीसगढ़

 कैबिनेट की बैठक आज बलौदाबाजार की घटना पर होगी चर्चा, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती  पर लग सकती है मुहर… 

RAIPUR:   अचार संहिता खत्म होने के बाद सीएम साय ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारीयों को सभी कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब लगभग तीन महीनों के बाद आज साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है।

दरअसल, आज दोपहर 3 बजे से  साय कैबिनेट की बैठक नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में होगी। यह बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी। साय कैबिनेट की बैठक में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव, निकाय चुनाव, खाद बीज, पीएम आवास और बलौदाबाजार की घटना पर चर्चा हो सकती है। इस बतिहक में शिक्षक भर्ती और महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव पर मुहर लग सकती है ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts