BREAKING

Blog

बलौदाबाजार हिंसा; MLA के घर पहुंची पुलिस, देवेंद्र यादव ने एक्स पर कहा- “सतनामी युवाओं के लिए हमेशा गरजता रहूंग

‘भिलाई: Bhilai Nagar MLA देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर पर बलौदा बाजार भाटापारा पुलिस पहुंची है. पिछले कई घंटे से भाटापारा पुलिस विधायक निवास के बाहर मौजूद है. एएसपी अभिषेक सिंह पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. Devendra Yadav का साय सरकार पर हमला, कहा- ना रुकूंगा ना डरूंगा”:Balodabazar Police पहुंचने पर देवेंद्र यादव ने साय सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- “सतनामी समाज के युवाओं के लिए आवाज उठाने पर भाजापा की साय सरकार ने 15 पुलिस गाड़ियां मुझे गिरफ्तार करने भेजा है. मुझे बयान के लिए बुलाया था और मैं बयान के लिए गया था. सरकार यदि सोचती है कि मेरी आवाज पुलिस के बल पर, दबाव बनाकर, एफआईआर की धमकी देकर रोक देगी तो ये उनकी गलतफहमी है. मैं हमेशा सतनामी युवाओं के लिए आवाज बनकर गरजता रहूंगा, बोलता रहूंगा, लड़ता रहूंगा. इसके लिए साय सरकार चाहे तो मुझे जेल में डाल दें.”देवेंद्र यादव के घर बलौदाबाजार पुलिस: बलौदा बाजार हिंसा के मामले में तीन बार नोटिस भेजने के बाद अब भाटापारा पुलिस खुद ही विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंच गई है. सुबह 7 बजे से पुलिस देवेंद्र यादव के घर पहुंची है. बंगले के बाहर पुलिस टीम मौजूद है और विधायक के बाहर आने का इंतजार कर रही है. बंगले पर पुलिस के एएसपी के अलावा डीएसपी बलौदा बाजार ईश्वर चंद्राकर, निरीक्षक योगिता खापर्डे सहित आधा दर्जन से ज्यादा थानों के प्रभारी की टीम शामिल है.

देवेंद्र यादव समर्थकों का लगा जमावड़ा: इधर विधायक के घर पुलिस टीम पहुंचने की सूचना के बाद समर्थकों का जमावड़ा निवास के बाहर लग गया है. सैंकड़ों कार्यकर्ता सेक्टर पांच स्थित विधायक निवास पहुंच गए हैं. विधायक प्रतिनिधि ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर देवेंद्र यादव को जबरन फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. छत्तीसगढ़ की साय सरकार पहले तो विफल हो जाती है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहले कभी नहीं हुआ कि एसपी ऑफिस और प्रशासन कार्यालय फूंक दिया गया. इसके बाद पुलिस बिना सबूत के सतनामी भाइयों को जेल में डालती है फिर उन्हें एक नेता के खिलाफ बयान देने का दबाव डालती है. आज बिना किसी बात के पुलिस विधायक निवास पहुंची है. पुलिस से कहा गया कि विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लें लेकिन पुलिस किसी भी बात का जवाब नहीं दे रही है.- आशीष यादव, विधायक प्रतिनिधि कई घंटे से बलौदाबाजार पुलिस पहुंची है. देवेंद्र यादव पुलिस से पूछ रहे हैं कि जो भी नोटिस या कोई पत्र है तो दिखा दीजिए लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं दिखा रही है.-राजेंद्र परगनिहा, विधायक प्रतिनिधि

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts