रायपुर, अग्रवाल सभा की ओर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से अग्रेसन जयंती मनाई जाएगी। इसकी शुरूआत शहर में हो चुकी है। 3 अक्टूबर गुरूवार को महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया है, जिसे लेकर समाज के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान समाज ने मुख्यमंत्री को जयंती में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आमंत्रित किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सह समान स्वीकार किया एवं सहमती दी।
मुलाकात के दौरान सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को समाज के द्वारा होने वाली विभिन्न गतिविधियों को विस्तार से जानकारी दी।मुख्य कार्यकम अग्रसेन धाम, छेरीखेड़ी रायपुर में आयोजित किया गया है।प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया कि अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहलाकर कैलाश मुरारका सहलाकर रमेश चंद अग्रवाल संगठन मंत्री योगी अग्रवाल जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल मंत्री विश्वंभर अग्रवाल संस्कृति कार्यक्रम प्रभारी आनंद गोयल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
बॉलीवुड विलेन बनकर पहुंचेंगे प्रतिभागी
ग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर अग्रवाल युवा मंडल द्वारा ट्रेजर हंट गो रायपुर गो का आयोजन सुबह 9 बजे मैक कॉलेज समता कॉलोनी में आयोजन किया जाएगा। यहां प्रतिभागियों को बॉलीवुड विलेन के रूप में तैयार होकर आना होगा। इसके अलावा गाड़ी को सरकारी वाहन के थीम में सजाया जाएगा। समाज की ओर से आकर्षक उपहार दिया जाएगा। दोपहर 1 बजे अग्रसेन धाम में ट्रेजर हंट समाप्त होगा और कार्निवल चालू होगा। लगातार तीसरे वर्ष अग्रसेन कार्निवल 3.0 का आयोजन किया जा रहा है। प्रचार प्रसार मंत्री आयुष मुरारका ने बताया कि एम्बिएंस नेचर के सहयोग से अग्रसेन धाम में 34 विभिन्न स्टाॅल अग्रवाल समाज द्वारा लगाया जाएगा। इसमें बच्चों और बड़ों के लिए आकर्षक गेम्स रहेंगे। बुजुर्गों की चौपाल और छोटे बच्चों का फोटोशूट होगा भी होगा। शाम को दिल्ली से बैंड काफिला द्वारा सभी के लाइव संगीत का कार्यक्रम होगा।