Raipur। Balodabazar district collector Kumar Lal Chauhan को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को पदस्थ किया गया है। वहीं जिले के एसपी को भी हटा दिया गया है। सदानंद कुमार की जगह अब विजय अग्रवाल को जिले का एसपी बनाया गया है। वंही इसके साथ ही योगेश पटेल को अंबिकापुर का एसपी बनाया गया है. इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की तरफ से औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया हैं।
A formal order has been issued by the Home Department.
देखें आदेश –