BREAKING

छत्तीसगढ़

राजधानी रेलवे स्टेशन पर हादसा टला, मासूम सहित पांच यात्री लिफ्ट में फंसे,

आज राजधानी raipur news रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में मौजूद लिफ्ट के अंदरकुछ यात्री फंस गए. घटना के बाद यात्री काफी देर तक अंदर डरे सहमे रहे. इसके बाद लिफ्ट का कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया.जिसके बाद घटना के रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट के मेंटेनेंस पर सवाल उठ रहे है.

यात्रियों का आरोप है कि रेलवे के अधिकारी समय-समय पर यदि लिफ्ट की मेंटेंनस करवाते तो शायद ऐसे हादसे नहीं होते. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक लिफ्ट से यात्रियों को निकलाने की काफी कोशिश की गई. लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो लिफ्ट के कांच को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts