BREAKING

CG Crime

थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना में हत्या एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

Raipur,को थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत हमिंग संजीवा बिल्डिंग के सामने कचना से सडडू जाने वाले मेन रोड में रात्रि लगभग 10ः00 बजे प्रार्थी रोहित धीवर निवासी मण्डलपारा कचना खम्हारडीह रायपुर अपने दोस्त ओगेन्द्र साहू तथा शानू धीवर के साथ लूट करने के इरादे से खड़े थे। इसी दौरान दोपहिया वाहन में सवार आरोपी प्रीतम साहू निवासी पी.एम. आवास सत्यम नगर कचना खम्हारडीह रायपुर अपने साथी ओमप्रकाश यादव के साथ मोवा सड्डू तरफ से आ रहा था, जिसे प्रार्थी व उसके साथियों द्वारा लूटने के लिए उनके वाहन के सामने अपनी एक्टीवा को लगाकर रोक दिये, जिससे वे दोनांे रूक गये तब तीनों उनके वाहन की चाबी को निकाल लिये और उनके मोबाईल फोन को लूट लिये विरोध करने पर प्रार्थी एवं आरोपी के द्वारा एक -दूसरे को अश्लील गाली गलौच देते हुये मारपीट किया गया। इसी दौरान ओगेन्द्र साहू अपने पास रखें चाकू निकाल कर प्रीतम साहू के सीने में टिका दिया दोनों के मध्य बीच बचाव के दौरान प्रीतम साहू द्वारा ओगेन्द्र साहू से चाकू को छीनकर अश्लील गाली गलौच करते हुए आज तुझे नही छोडूंगा जान से मार दूंगा कहते हुए हत्या करने की नियत से ओगेन्द्र के गले में प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया जिससे ओगेन्द्र के गले मंे चाकू लगने से ओगेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ओमप्रकाश यादव पास पड़े पत्थर से रोहित धीवर के सिर पर मारकर चोट पहुंचाया। जिस पर प्रार्थी रोहित धीवर की रिपोर्ट पर आरोपी प्रीतम साहू एवं ओमप्रकाश यादव के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 66/25 धारा 296, 115(2), 109, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उपचार के दौरान ओगेन्द्र साहू की मृत्यु होने पर प्रकरण में धारा 103(1) बी.एन.एस. जोडी गई है।

प्रीतम साहू दिनांक 16.03.2025 को अपने साथी ओमप्रकाश यादव के साथ दोपहिया वाहन में जा रहा था कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत हमिंग संजीवा बिल्डिंग के सामने कचना से सडडू जाने वाले मेन रोड में आरोपी रोहित धीवर, ओगेन्द्र साहू एवं शानू धीवर उनकी दोपहिया वाहन को रोककर उनके साथ मारपीट कर दोनों के मोबाईल फोन को लूट लिये कि प्रार्थी प्रीतम साहू की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 67/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी प्रीतम साहू एवं ओमप्रकाश यादव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग दोपहिया वाहन तथा आरोपी रोहित धीवर उर्फ डोकरा एवं शानू कुमार धीवर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

अपराध क्रमांक 66/25 धारा 296, 115(2), 109, 3(5), 103(1) बी.एन.एस. के आरोपी

  1. प्रीतम साहू पिता हरिराम साहू उम्र 32 साल निवासी पी एम आवास सत्यम नगर 754 ब्लॉक नंबर 14 रूम नंबर 21 कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।
  2. ओमप्रकाश यादव उर्फ राजू पिता संतराम यादव उम्र 26 साल निवासी पी एम आवास सत्यम नगर ब्लॉक नंबर 15 रूम नंबर 02 कचना थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।

अपराध क्रमांक 67/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. के आरोपी

  1. रोहित धीवर उर्फ डोकरा पिता स्व. संतोष धीवर उम्र 24 साल निवासी मण्डलपारा कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
  2. शानू कुमार धीवर पिता राजू धीवर उम्र 18 साल 02 माह निवासी लीला चौक कचना थाना खम्हारडीह रायपुर। कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, आर. प्रमोद बेहरा, महेन्द्र पाल साहू, विजय बंजारे, आर. दिलीप जांगडे तथा थाना खम्हारडीह से प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts