BREAKING

CG Crime

तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पंप से ठोकते हुए पुरानी बस्ती इलाके तक, लोगो को लिया अपने चपेट में… पुलिस ने किया घेराबंदी

राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला एक बार फिर सामने आया है। तेज रफ्तार कार चालक ने कई लोगों को ठोकर मार दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से ठोकते हुए पुरानी बस्ती इलाके तक कई लोग चपेट में आ गए। फ़िलहाल पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार युवक -युवती को हिरासत में लिया है। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts