BREAKING

मनोरंजन

serial Anupama में आ चुका है नया प्रोमो, देखे एक ही क्लिक में

अनुपमा :अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो आ चुका है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में अब वो सीन आने वाला है जब बापूजी और लीला बा घर छोड़कर चले जाएंगे। शाह निवास में लगातार उन्हें नजर अंदाज किया जाना घर के बुजुर्गों को रास नहीं आएगा और वो हर छोटी बड़ी चीज के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद घर छोड़कर चले जाएंगे। सीरियल के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि मंगलवार को काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। स्पॉयलर में दिखाया गया है कि अनुपमा मंदिर गई होगी जब उसे वहां पर लीला बा का फोन मिलेगा। वो बा और बापूजी की तस्वीर दिखाकर वहां लोगों से पूछेगी कि क्या किसी ने उन्हें देखा है मगर कोई भी सुराग नहीं मिलेगा।

इस बीच उसे बा का छाता भी वहीं पर पड़ा मिलेगा अनुपमा समझ जाएगी कि उसकी बा और बापूजी घर छोड़कर चले गए हैं। उधर होटल में अनुज कपाड़िया अपनी बेटी के पागलपन से बुरी तरह तंग आ चुका है। क्योंकि आध्या फिर वही रट पकड़ लेगी कि पॉप्स अब हमें अमेरिका चलना चाहिए। बापूजी की तलाश में अनुज और अनुपमा फिर से एक होंगे। इतना ही नहीं वो वनराज को भी साथ लेंगे। अनुज कपाड़िया बिना देर किए सीधा बाहर की तरफ दौड़ेगा अब देखना होगा कि क्या अनुज कपाड़िया और अनुपमा वनराज शाह के साथ मिलकर बा और बापूजी को ढूंढ भी पाएंगे या नहीं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts