BREAKING

छत्तीसगढ़

नव संचार शिक्षण परिषद एवं मारुति फाउंडेशन द्वारा कुष्ठ बस्ती मोवा के बच्चों को ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई

रिपोर्ट मेघा तिवारी

छत्तीसगढ़ रायपुर संचार शिक्षण परिषद एवं मारुति फाउंडेशन द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष मे कुष्ठ बस्ती मोवा के बच्चों को ड्राइंग कंपेशन करवाया गया एवं उन्हें प्राइस बाटे गए बच्चों को चॉकलेट बिस्किट्स बांटने के साथ ही तिरंगे झंडे को लहराते हुए हर घर तिरंगा का संदेश दिया.


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नव संचार शिक्षण परिषद की अध्यक्षा श्रीमती उमा धोट ने और मारुति फंडेशन की हेड मेघा तिवारी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कुष्ठ रोग से ग्रसित बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने हुनर का अच्छा प्रदर्शन करते हुए तिरंगे झंडे की चित्रकारी की ओर अपने चित्रकारी के प्रदर्शन से वहा उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया तत्पश्चात इन हुनर बाज बच्चो को उनके उच्च प्रदर्शन के लिए प्राइज भी दिया गया

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts