BREAKING

छत्तीसगढ़

राजेश मूणत का विकास रथ संत रविदास वार्ड में अंदरूनी सड़कों-गलियों के लिए पौने 3 करोड़ रु के काम शुरू,अच्छी सड़कें विष्णु के सुशासन का प्रतीक- पूर्व मंत्री

रायपुर, धाकड़ भाजपा नेता, तीन बार के मंत्री तथा वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के वार्डों की दशा-दिशा सुधारने का सिलसिला जारी रखा है। रविवार को वरिष्ठ विधायक मूणत और उनकी टीम संत रविदास वार्ड पहुंची। वहां उन्होंने वार्ड की अंदरूनी सड़कों का डामरीकर, कंक्रीट गलियों के निर्माण जैसे डेढ़ दर्जन कार्यों का भूमिपूजन किया। इस पर 2 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च होंगे। इस फंड के लिए राजेश मूणत ने सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया तथा कहा कि विष्णु के सुशासन का रास्ता अच्छी सड़कें-गलियों से होकर ही निकलता है।

संत रविदास वार्ड में अंदरूनी सड़कों के डामरीकरण से लगे हुए वार्डों के लोगों को भी सुविधा होगी। मूणत ने कहा कि भीतरी सड़कें और गलियां सुधरने से आम लोगों को बड़ी संख्या में सुविधा मिलेगी और सड़कें सुधरने से इलाका भी डेवलप नजर आता है। सड़कों और गलियों के इस भूमिपूजन समारोह में बड़ी संख्या में वार्ड के लोग तथा नगर निगम के अफसर शामिल हुए। भूमिपूजन समारोह के साथ ही दिग्गज नेता राजेश मूणत ने कई जगह काम भी शुरू करवा दिया। उन्होंने नगर निगम अफसरों तथा ठेकेदारों से कहा कि अंदरूनी सड़कें और गलियां वर्षों में एक बार बनती हैं, इसलिए इसकी क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

विष्णु के सुशासन में विकास के बेहतरीन कार्य

भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए राजेश मूणत ने कहा कि वार्डों की अंदरूनी रास्तों के सुधार का यह कदम छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की लगातार कोशिशों का हिस्सा है, जो हर क्षेत्र के विकास में जुटी हुई है। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को न केवल बेहतर सड़कें मिलेंगी, बल्कि इससे स्थानीय व्यापार और रोजमर्रा की जिंदगी में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तथा सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन में राज्यभर में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। हम हमेशा जनता के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। संत रविदास वार्ड में हो रहे कार्य इसका बेहतरीन उदाहरण है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts