मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से बड़ा मामला सामने आया है। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र चौराहे के पास स्थित एक होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान होटल के कमरों से 7 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया। फ़िलहाल इस मामले पर पुलिस ने होटल संचालक पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र चौराहे से लगे हुए एन एन होटल में लंबे समय से अनैतिक कृत्य की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए होटल एन एन में छापेमारी की। छापे के दौरान अलग अलग कमरों में 7 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले इतना ही नहीं होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया।इन जोड़ो में एक बुजुर्ग भी शामिल है। होटल में पुलिस की एंट्री होते देख संचालक पीछे के दरवाजे से फरार हो गया। पुलिस ने होटल संचालक पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है।










