CG NEWS : जगदलपुर से लगभग 7 किमी स्थित ग्राम सेमरा स्थित गत् वर्ष पूर्व नवनिर्मित लगभम 5 एकड़ भूमि पर फैली लाखों की लागत पर निर्मित रिसायकल प्लांट जिसे मुख्यमंत्री विष्णूदेव साय द्वारा अनार्वत किया गया था।
प्लांट में संभाग भर के अनोपयोगी प्लास्टिक सामग्रियों को इकट्ठा कर उसे रिसायकल कर छोटे छोटे प्लास्टिक की गोलियों का आकार देकर पुनः प्लास्टिक के सामग्रियों के निर्माण हेतू गंतव्य स्थान भेज दिया जाता था, किन्ही अज्ञात कारणों से यह रिसायकल प्लांट बुधवार के मध्य रात्रि धूं धंू होकर जल पड़ी, इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई जानकारी तो नहीं है पर प्लांट और प्लांट के इद्र गिद्र रिसायकल होने पड़ी सामग्री पूरी तरह से जल चुकि है।
जिससे निश्चित ही बड़ी संख्या में धनराशि के नुकसान हुई है, आस पास के रहवासी ग्रामिणों की माने तो प्लांट में आग लगने का कारण सॉट सर्किट हो सकता है। इस प्लांट से आसपास के ग्रामिणों को जो रोजगार मिलती थी जो अब प्लांट के जलने के बाद पुनः बेरोेेेेजगार हो जाएंगें।










