BREAKING

छत्तीसगढ़

बिहार में बम्पर जीत, मोदी-नीतीश की जोड़ी ने रचा सुशासन का इतिहास : विधायक अग्रवाल_Newsxpress

CG NEWS : बसना । बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ऐतिहासिक और शानदार विजय पर बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ओजस्वी शैली में गहरा हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इस विजय को केवल राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन, विकास, और सौहार्द्रता के उत्कृष्ट मॉडल की भव्य एवं अकाट्य जीत बताया, जिसने बिहार में ‘मोदी-नीतीश जी’ की जोड़ी को एक बार फिर ‘सुपरहिट’ साबित कर दिया है।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बिहार की जागरूक जनता ने एक बार फिर ‘डबल इंजन की सरकार’ पर अपना अटूट और सशक्त विश्वास व्यक्त कर दिया है। यह जनादेश केवल चुनावी आँकड़े नहीं हैं, बल्कि यह पिछले दो दशकों में वहाँ स्थापित हुई सुशासन की मजबूत व्यवस्था, भयमुक्त वातावरण और तेज विकास की गति पर बिहार के करोड़ों नागरिकों द्वारा लगाई गई बम्पर मुहर है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ज़ोर दिया कि जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह विनाश, अराजकता और जंगलराज की वापसी नहीं चाहती, बल्कि वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास, विश्वास और राष्ट्रीय गौरव के पथ पर आगे बढ़ना चाहती है।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल संगठनात्मक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन में, बिहार की चुनावी कमान संभालने वाले छत्तीसगढ़ के हमारे सभी पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने इस चुनाव में असाधारण पुरुषार्थ, निस्वार्थ परिश्रम और संगठनात्मक कौशल का परिचय दिया है। यह ऐतिहासिक सुपरिणाम उसी पराक्रमी विजय के रूप में सामने आया है, जिसने यह सिद्ध कर दिया है कि भाजपा का संगठन ज़मीनी स्तर पर कितना मजबूत और समर्पित है।

विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ज़ोर देकर कहा कि यह विजय सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की समावेशी, पारदर्शी और जन-केंद्रित नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को बिहार की जनता ने हृदय से स्वीकार किया है।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी गई अभूतपूर्व सहायता, गरीबों के लिए जनधन, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना और तीव्र बुनियादी ढांचे के विकास ने यह सुनिश्चित किया कि हर वर्ग को विकास का लाभ मिले। बिहार के नतीजे पूरे देश को यह स्पष्ट संदेश देते हैं कि परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की संकीर्ण राजनीति अब देश में स्वीकार्य नहीं है। जनता सिर्फ और सिर्फ विकास और राष्ट्रवाद के सशक्त एजेंडे को ही अपना समर्थन देती है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने अंत में कहा कि यह शानदार जीत न केवल बिहार में एनडीए के लिए, बल्कि पूरे देश में भाजपा के विकासवादी एजेंडे के लिए एक नई ऊर्जा, उत्साह और विजय का शंखनाद करेगी।

Related Posts