CG NEWS : रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर नगर निगम जोन 10 कार्यालय पहुंचकर जोन 10 क्षेत्र के रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्डों के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम जोन 10 कार्यालय पहुंचकर नगर निगम जोन 10 जोन अध्यक्ष सचिन बी. मेघानी, एमआईसी सदस्य डॉक्टर अनामिका सिंह, पार्षद सुषमा तिलक साहू, गायत्री नौरंगे पिंकी, सर्वश्री विनय पंकज निर्मलकर, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, मनोज जांगड़े सहित जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता आशीष शुक्ला, कार्यपालन अभियंता फिल्टरप्लांट नर सिंह फरेन्द्र, जोन 10 के सभी सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर सांसद निधि, विधायक निधि, केन्द्र प्रवर्तित योजना, राज्य प्रवर्तित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अधोसंरचना मद विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने पार्षद सुषमा तिलक साहू द्वारा जानकारी देने पर दिनांक 11 अक्टूबर 2025 शनिवार को सुबह 8 बजे काठाडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर का स्वयं पार्षद सहित निरीक्षण कर वहाँ आ रही जलभराव और पेयजल की समस्या का निराकरण करने आवश्यक निर्देश जनहित में देंगे.
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन 10 अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्डो में जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु करवाए जा रहे विकास कार्यों को तत्काल गतिमान करवाकर शीघ्र पूर्ण करवाने अधिकारियों को निर्देशित किया.ग्रामीण विधायक ने सभी मुक्तिधामों में शीघ्र प्राथमिकता से प्रकाश व्यवस्था सुचारु बनाने के निर्देश दिए हैँ, ताकि शीघ्र सभी मुक्तिधाम परिसर सुविधायुक्त बन सकें और वहाँ कथित रूप से संचालित कतिपय असामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश व्यवस्था कायम होने पर कारगर रोक लग सके.
ग्रामीण विधायक ने पार्षदों से वार्डों की जनसमस्याओं की जानकारी लेकर जोन अंतर्गत सभी वार्डों में दीपावली पर्व पूर्व स्ट्रीट लाईट प्रबंधन सुचारु बनाने, सफाई व्यवस्था सभी वार्डो में सुधारने और पेयजल प्रबंधन वार्डो में पुख्ता बनाने एक सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही जोन स्तर पर करवाते हुए उसकी प्रगति से अवगत करवाने के निर्देश दिए. ग्रामीण विधायक ने वार्डों में जलभराव की समस्या दूर करने प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही करने जोन अधिकारियों को निर्देश दिए.
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर दिनांक 15 से 19 नवम्बर 2025 तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव को सफल और सार्थक बनाने इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पंजीयन करवाने युवाओं और खिलाड़ियों को बार कोड लगे महोत्सव आयोजन के स्टीकर, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, जिंगल्स के माध्यम से प्रोत्साहित करने सभी वार्ड पार्षदों से विनम्र अपील की.ताकि भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को फिट इंडिया मूवमेंट को अधिकाधिक प्रोत्साहन और नागरिकों को अधिकतम वांछित लाभ प्राप्त हो सके.