BREAKING

CG Crime

चाकू लहराकर आम जनता को डराते-धमकाते आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

CGNEWS: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.09.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आमापारा कारी तालाब पार्किग के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू रखकर लहराते हुए आम जनता को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा] मौका पर आरोपी संजय भोई पिता राम कुमार भोई उम्र 22 वर्ष सा0 बिजली आफिस के पास बजरंग नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर का चाकू लहराते ,डराते धमकाते मिला जिसे समक्ष गवाहन के घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के हाथ से एक नग चाकू छीनकर आरोपी तथा चाकू को कब्जे में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक 21.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक मे अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

थाना आजाद चौक जिला:- रायपुर छ.ग. अप0क्र0 285/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार आरोपी का नाम –


संजय भोई पिता राम कुमार भोई उम्र 22 वर्ष सा0 बिजली आफिस के पास बजरंग नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts