बेमेतरा :- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर पं. जवाहरलाल नेहरू आर्ट्स एवं साइंस महाविद्यालय, बेमेतरा में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष समारोह में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद जी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया l कार्यक्रम मे महाविद्यालय के खिलाड़ियो ने पूर्वी-क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालयीन खेलों व अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन खेलों में हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय के टीमो के सदस्य के रूप सम्मिलित हुए। उन खिलाड़ियों का महाविद्यालय में सम्मान किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नये खिलाड़ियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने महाविद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक साहू ने जीवन में खेलों के महत्व को बताते हुए कहा की स्वास्थ्य पूर्ण जीवन शैली को अपनाने को कहा खेल से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि आपका परिवार ,राज्य, देश का भी नाम विश्व पटल पर रोशन होता है।
“उन्होंने कहा की मेजर ध्यानचंद जी ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि खेल केवल शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, एकाग्रता और राष्ट्र गौरव का माध्यम भी है। उनके जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि कठिन परिश्रम और निस्वार्थ खेल भावना से कोई भी खिलाड़ी देश और दुनिया में अपनी पहचान बना सकता है।” श्री साहू ने आगे कहा कि खेलों का हमारे समाज और नई पीढ़ी के जीवन में अत्यंत महत्व है। खेल से बच्चों और युवाओं में टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित होता है। आज आवश्यकता है कि हम ग्रामीण और शहरी स्तर पर अधिक से अधिक बच्चों को खेलों से जोड़ें, ताकि वे नशा एवं नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में अपना जीवन बना सकें। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु लगातार योजनाएँ चला रही हैं और प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्रों के उत्साह और जोश ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायी बना दिया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा, पार्षद विकाश तम्बोली, प्राचार्य डॉ. वीणा त्रिपाठी, दीनानाथ साहू गोपी देवांगन दुर्ग प्रसाद जंघेल क्रीड़ा अधिकारी महाविद्यालय केखिलाडी गण छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापकगण एम.एफ. खान, डॉ. डी.डी. द्विवेदी, डॉ. संध्या बघेल, बी.आर. साहू, ज्योति गेन्ड्रे, सुश्री श्वेता साहू, डॉ डोशन साहू, डॉ. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. घनश्याम नागे, डॉ. पायल गोस्वामी, नर्मदा, डॉ. राजश्री साहू, नरेश पटेल, एल.एन. गुप्ता, डॉ. ज्योतिप्रभात राणा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र बारले द्वारा एवं आभार प्रदर्शन डी.पी. जंघेल क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया।