Rakshabandhan Festival : रायपुर | रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मारुति फाउंडेशन एवं हेरिटेज इंडिया ने “एक राखी जवान के नाम” विशेष पहल के तहत शहर के स्थानीय पुलिस थाने में जाकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और मिठाई भेंट की।
इस पहल का उद्देश्य उन पुलिस जवानों के प्रति आभार जताना था, जो दिन-रात समाज की सुरक्षा में डटे रहते हैं और त्योहारों पर भी अपनी ड्यूटी से नहीं हटते। राखी बांधने के दौरान पुलिस जवानों ने कहा, “त्योहार के कारण हम अपने घर नहीं जा पाए, लेकिन जब बहनें खुद हमारे पास आकर राखी बांधने आईं, तो यह हमारे लिए बेहद भावुक और यादगार पल बन गया।”
कार्यक्रम का विषय “एक राखी जवान के नाम” इस बात का संदेश देता है कि पुलिस कर्मी भी हमारे परिवार का अहम हिस्सा हैं। भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को मनाते हुए यह संकल्प भी लिया गया कि समाज की भलाई और सुरक्षा में हम हमेशा साथ रहेंगे।
रक्षाबंधन का यह खास दिन पुलिस कर्मियों के साथ बिताना संस्था के लिए गर्व और भावनाओं से जुड़ा अनुभव रहा। इस कार्यक्रम में मेघा तिवारी (अध्यक्ष), तनुश्री दास (सदस्य) और निधि तिवारी (सदस्य) उपस्थित रहीं।