BREAKING

टेक्नोलॉजी

Amazon Sale 2025: स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच जैसी कई प्रोडक्ट में आई Discount ही Discount, जल्दी देखें

Amazon Sale 2025: एमेजॉन की सेल में कस्टमर्स के लिए डिस्काउंट वाले प्राइसेज के साथ ही बैंक ऑफर्स और कूपन्स के साथ अतिरिक्त बचत करने का भी विकल्प है। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) के कार्ड्स से खरीदारी करने और EMI ट्रांजैक्शंस पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध है। Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कस्टमर्स को पांच प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा Amazon Pay UPI ट्रांजैक्शंस पर भी पांच प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा।

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Great Freedom Festival Sale चल रही है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस सेल में Sony, JBL और Sennehiser जैसे प्रमुख ब्रांड्स के हेडफोन को भी कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। इस सेल में Sony के WH-1000XM5 हेडफोन को 34,990 रुपये के मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) के बजाय 25,989 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें Sennheiser के Momentum 4 हेडफोन का प्राइस 34,990 रुपये से घटकर 21,990 रुपये का हो गया है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts