BREAKING

Weather update

पूरे एनसीआर में मॉनसून ने दी दस्तक ; मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज बारिश की जताई आशंका

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी है वही मौसम विभाग ने बताया है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम में नमी बनी रहेगी और बादल छाए रहेंगे। विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वही दिल्ली-एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है। सोमवार को हवा में नमी (ह्यूमिडिटी) 95 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मौसम में बदलाव हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। राविवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है। 1 और 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।

3 से 5 जुलाई तक भी बारिश या गरज के साथ बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts