रायपुर, ICAR-राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान (ICAR-NIBSM), रायपुर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. पी.के. राय, वैज्ञानिकगण, कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित रहे और सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में विभिन्न योगासन, प्राणायाम और योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों पर विशेष ध्यान दिया गया।
डॉ. पी.के. राय ने अपने उद्बोधन में योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर ज़ोर देते हुए स्वस्थ शरीर और संतुलित मन के लिए योग के महत्व को रेखांकित किया। इस वर्ष के वैश्विक विषय “आत्मा और समाज के लिए योग” के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने सभी को स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और योग को जीवन शैली के रूप में अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।