संकुल केंद्र मोहरेंगा धमधा जिला दुर्ग में दिनांक 04/11/2025को संकुल स्तरीय निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम रखा गया था जो कि आज कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से भेंट कर किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे बेनीराम वर्मा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमधा जिला दुर्ग,विशिष्ट अतिथि थे फरमानिया ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश फरमानिया जी साहब रायपुर और कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य गंगा प्रसाद तिवारी सर ने किया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष कुमार मिरी शिक्षक (कविराज),गिरवर साहू शिक्षक ने किया।मोहरेंगा संकुल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।उपस्थित शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया एवं फरमानीयाजी का आभार जताया।इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक महेंद्र साहू एवं हरदेल सर संकुल समन्वयक द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया।
सरवती देवी बनारसीदास फरमानिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक फरमानिया जी को संकुल के तरफ से स्मार्ट वॉच एवं पेन डायरी,साल भेंट किया गया । फरमानी जी ने कहा कि ठंड के दिनों में बच्चों को स्वेटर मिल जाए तो काम का है।अच्छे से मन लगाकर पढ़ने लिखने के लिए बच्चों को संदेश दिया। अतिथियों का स्वागत साल,श्रीफल नारियल भेंट कर किया गया।संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।










