रायपुर : राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा, कांग्रेस के कई मंत्री, नेताओं एवं गुरूजी सदन तिवारी की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा, बलभद्र सुदर्शन की पुरे विधि विधान से पुजा पाठ कर रथ यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सर्वप्रथम मंदिर में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा, बलभद्र सुदर्शन जी का मंगल आरती कर वेदपाठी ब्राह्मणों की मंत्रोच्चारण में जगन्नाथ संस्कृति के अनुरूप विधि अनुसार पूजा पाठ सम्पन्न किया तत्पश्चात सोने की झाडू से छेरा-पहरा (पहंडी) कर मार्ग प्रशस्त करते हुए भगवान को रथारूढ़ किया तदोपरांत छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन जी के साथ मंगल आरती कर छत्तीसगढ़ के समस्त जनता की खुशहाली की कामना करते हुए क्षेत्रवासियों को रथयात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष, विधायक रायपुर उत्तर पुरन्दर मिश्रा ने बताया कि सर्वत्र खुशहाली हो तथा चारों ओर विकास की गंगा बहे, इस हेतु आज प्रातः 04 बजे से ही विधि अनुसार जगन्नाथ संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में भगवान जगन्नाथ महाप्रभू जी की विशेष पूजा अर्चना प्रारंभ कर 11 दक्ष पंडितों द्वारा पुरी के सदृश्य समस्त विधि अनुसार हवन पूर्णाहुति एवं पहंडी करते हुए भगवान जी को विशेष अतिथियों के आतिथ्य में नंदी घोष, देवदलन एवं तालध्वज रथ पर रथारूढ़ किया गया एवं भगवान जगन्नाथ जी कि रथयात्रा गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर से अनवरत श्रद्धालुआें की जय जगन्नाथ जयघोष एवं ओडिशा से आये प्रसिद्ध वाद्य घुमरा, नाम संकीर्तन्य, घंटा पार्टी, शंघनाद के साथ, जगन्नाथ जी कि जयकारा करते हुए शंकर नगर स्थित बी.टी.आई. ग्राऊंड के लिए रवाना हुआ। श्रद्वालुओं की अपार श्रद्वा ने जगन्नाथ मंदिर परिसर ही नही बल्की पूरे क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यंत्री भूपेश बघेल, मंत्री राम विचार नेताम, सांसद, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, महापौर एजाज ढेबर, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, सदन तिवारी,संजय श्रीवास्तव, पूनम चंद्राकर, अशोक बजाज, किशोर महानंद, अंजय शुक्ला, सच्चिदानंद उपासने, नेता प्र्रतिपक्ष मीनल चौबे, छगन मूंदड़ा, उमेश घोरमोडे़, राजीव अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, स्थानीय पार्षद रोहित साहू, पीयूष मिश्रा, गुणनिधि मिश्रा, अर्पित सूर्यवंशी, गोल्डी चोपड़ा, राजू होरा, बॉबी, आशीष आहुजा, सोनू सलूजा, सोनू राजपूत, दीपेश मिश्रा, नरेन्द्र यादव एवं हजारों की तादात में जगन्नाथ भक्त एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।