BREAKING

CG Crime

बुआ की हत्या करने वाला नाबालिग भतीजा सहित 4 आरोपि गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एक मामला सामने आया है जहां बुआ की हत्या करने वाला नाबालिग भतीजा सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही बुआ की हत्या के बाद नाबालिग ने सोने की चेन बेचकर मोबाइल खरीदा और दोस्तों के साथ शराब पार्टी भी की थी।

जानकारी के मुताबित, अपचारी बालक को नशे की लत थी। उसकी बुआ उसे लत छोड़ने के लिए डांट-फटकार लगाती थी। आरोपी इसी बात से नाराज था। फिर 9 फरवरी, रविवार को उसने धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts