बलौदाबाजार जिले से एक खबर सामने आई है। जहां एक युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक को बीच चौराहे पर तालिबानी सजा देकर लाठी और डंडों से मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कसडोल थाने के कटवाझर गांव का है। यहां एक युवक की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल युवक को किसी वजह से तालिबानी सजा दी गई इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस 15 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है और पूछताछ में जुटी हुई है।