BREAKING

CG Crime

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, युवक का शव ले जाने से इनकार; महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर की जमकर पिटाई

बलरामपुर; कोतवाली में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद पूरा बवाल मचा हुआ है। जिला चिकित्सालय परिसर बलरामपुर के पास से शव ले जाने के दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस पर महिलाओं ने लाठियां भी भांजी हैं। इसी दौरान दौड़ते वक्त एक पुलिसकर्मी गिर गई। शव लेने से परिजन इंकार कर रहे हैं। हॉस्पिटल में युवक के शव लेकर उनके परिजनों ने सुबह से हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस और युवक के परिजनों में भिड़ंत भी हुई। महिलाओं ने कुछ महिला पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी।

इस वहज से की आत्महत्या-


गुमशुदा महिला के भाई ने बताया कि, मृतक अपनी पत्नी रीना को प्रताड़ित करता था। पत्नी के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं था। उसकी सास ने भी उसे घर से निकाल दिया था वह एक छोटे से कमरे में रह रही थी। इस बीच बहन रीना पिछले 15 दिनों से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पूछताछ के लिए उसके पति को थाना बुलाया गया। लेकिन उसने थाने में ही आत्महत्या कर ली। 

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts