जांजगीर-चांपा। यह घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम उदयभाठा में नहर में नहाने गए 24 वर्षीय गोविंद दास की डूबने से मौत हो गई। गोविंद हरियाणा से अपने माता-पिता के साथ मामा के घर उदयभाठा आया था। मिली जानकारी मुताबित शनिवार की दोपहर करीबन 12 बजे गोविंद अपने पिता रामदास के साथ नहर में नहाने गया। नहर में उतरते समय फिसलन की वजह से गोविंद का पैर फिसल गया। तेज बहाव वाले नहर के गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगा। पिता राम दास ने देखा। किसी तरह उसे बाहर निकाला। परिजनों ने तुरंत गोविंद को सीएचसी अस्पताल नवागढ़ उपचार के लिए पहुंचाया। मगर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोविंद दास ग्राम सीऊड़ का रहने वाला था। वह अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में रहकर रोजी मजदूरी का काम करता है। आज शनिवार को वह अपने मामा के घर उदयभाठा आया था।