रायपुर, राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म डोली लेके आजा…आज 17 जनवरी, शुक्रवार को राजधानी के प्रभात टाॅकीज में रिलीज की गई। फिल्म को छत्तीसगढ़ के लगभग 26 सिनेमाघरों में एकसाथ रिलीज किया गया है, जिसके निर्माता महेन्द्र महेश्कर और सहनिर्माता, लेखक, निर्देशक अरविन्द कुर्रे हैं। पहले ही दिन दर्शकों ने आॅनलाईन बुकिंग के साथ आॅफलाईन टिकट बुक कर टाॅकीज पहुंचकर फिल्म का लुत्फ उठाए। डोली लेके आजा…नाम अनुरूप फिल्म को देखने कपल्स भारी संख्या में दिखाई दिये। परिवार सहित फिल्म को देखने आये लोगों के साथ युवावर्ग ने भी फिल्म की जमकर सराहना की। दर्शकों ने कहा कि डोली लेके आजा…फूल मनोरंजक, पैसा वसूल फिल्म है, जिसमें इंटरटेनमेंट के सभी मसाले हैं। गीत-संगीत कर्णप्रिय हैं।
कहानी शानदार है, मर्डर मिस्ट्री, हाॅरर कम सस्पेंस, काॅमेडी, पारिवारिक फिल्म के रूप में डोली लेके आजा…ने दर्शकों पर छाप छोड़ें हैं, यह दर्शकों के चेहरे से स्पष्ट हो रहा था। हालंकि निर्माता-निर्देशक की यह डेब्यू फिल्म है, परन्तु इसके निर्माण में उनकी मेहनत रंग लाई और दर्शकों ने पहले ही दिन से अपना प्यार दिया है। फिल्म के मुख्य किरदार किशन सेन और मंजिमा शांडिल्य की जोड़ी जमती है, वे दोनों अपनी भूमिकाओं पर खरे साबित हुए। अन्य कलाकारों ने भी फिल्म के कहानी अनुसार अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए शानदार अभिनय किया है। टेक्नीकली भी फिल्म बेहतर है और छाॅलीवुड के दर्शकों के अनुकूल खरा साबित हुआ है। फिल्म के गानों ने पहले भी धूम मचाया और अब उसे पर्दे पर देखकर दर्शकों ने तालियों और सीटी से इंज्वाय किया। बता दें कि अपनी तरह की यह पहली फिल्म है जिससे होने वाले इनकॅम से जरूरतमंदों के लिए हाॅस्पिटल खोले जाने की घोषणा की गई है। जिसकी चर्चा चहुंओर है। दर्शकों ने भी फिल्म की तारीफ तो खूब किया इसके साथ ही प्रोडक्शन के जनहितार्थ निर्णयों की भी सराहना की। लब्बोलुआब यह कि डोली लेके आजा…यूथ को समर्पित एक फूल मनोरंजक फिल्म साबित हो रहा है,जिसे देखने दर्शक थियेटर में उमड़ रहे हैं, फिल्म डोली लेके आजा…सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है।