रायगढ़। रायगढ़ के सालासर फैक्ट्री के भीतर एक हादसा गया जहां कोयला खाली कर वाहन को बैक करते समय एक मजदूर चपेट में आ गया। वही ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 9 बजे सालासर फैक्ट्री में बिहार क्षेत्र निवासी सज्जाद अली (18) ठेकेदार के अंडर में मजदूरी का काम कर रहा था।
इस दौरान एक ट्रेलर कोयला खाली करने पहुंचा। कुछ देर बाद कोयला जब खाली हो गया। चालक वाहन को बैक कर रहा था। तभी हादसा हो गया। घटना के बाद जब अन्य श्रमिकों ने उसे देखा तो काफी संख्या में श्रमिक मौके पर पहुंच गए। ऐसे में मौका पाकर ट्रेलर चालक वहां से भाग गया। घटना के तत्काल बाद सज्जाद अली को गंभीर हालत में किसी तरह अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।










