कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।
मेष : मेष राशि वालों को व्यापार में आय अच्छी होगी. किसी अभिन्न मित्र से कीमती उपहार मिल सकता है. धार्मिक कार्यों से धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भूमि के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. कार्य क्षेत्र में धन लाभ होगा. इसके अलावा प्रेम प्रसंग में मधुरता बढ़ेगी. किसी अभिन्न मित्रों से भेंट होने से मन प्रसन्न रहेगा. किसी वरिष्ठ परिजन से मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा. चल-अचल संपत्ति विवाद का कारण बन सकती है. व्यर्थ तनाव लेने से बचे. परिवार में आया मतभेद वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से सुलझ जाएगा.
वृषभ : आवश्यकता के अनुसार धन न मिलने से मन में हताशा के बदल छाएंगे. व्यापार में हानि हो सकती है. कोई मूल्यवान वस्तु गुम हो सकती है. नए व्यापारिक सहयोगी तनाव का कारण बन सकते हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में अधिक व्यय होने से मन खिन्न रहेगा. शेयर, लॉटरी, सट्टे, दलाली आदि से बचें. प्रेम प्रसंग में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण दूरियां बढ़ सकती है. माता-पिता के प्रति नफरत का भाव रहेगा. लोग आपकी भावना को हल्के में लेंगे. आप अतिरिक्त गंभीर और भावुक न हो. मानसिक दबाव बना रहेगा. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के साथ आपसी मतभेद बढ़ सकता है.
मिथुन : आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. राजनीतिक क्षेत्र में कार्यों के बदले धन प्राप्त होंगे. किसी प्रियजन से अपेक्षा से अधिक धन प्राप्त हो सकता है. किसी कीमती वस्तु के खरीदने की योजना सफल हो सकती है. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. परिवार में राजनीतिक अथवा मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. जिस पर धन खर्च होने के संकेत मिल रहे है. आज राजनीति में कोई विपरीत लिंग साथी विशेष सहयोगी सिद्ध होगा, जिससे आप अत्यधिक भावुक हो सकते हैं. अत्यधिक भावुकता से बचें. प्रेम संबंध में प्रेम विवाह को लेकर वार्ता हो सकती है. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच किसी राजनीतिक व्यक्ति के कारण आपस में अनबन हो सकती है. आपस में संदेह करने से बचें. परिवार में अतिथियों एवं मित्रों के आवागमन से परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा.
कर्क : राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मनचाहा धन प्राप्त होगा. किसी व्यापारिक समस्या का समाधान होने से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. भूमि, भवन, वाहन आदि के कार्य में लोगों को परिश्रम के बाद धन प्राप्त होगा. परिवार में अतिथियों के आवागमन से घर खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. आज दांपत्य जीवन में प्रेम एवं आकर्षण का भाव रहेगा. राजनीति के क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी. प्रेम संबंध में मधुरता आएगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. लेकिन संतान के बारे में चिंता बनी रहेगी. अविवाहित लोगों को विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी.
सिंह : आज किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिलेगी. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूरी हो सकती है. किसी प्रियजन से आर्थिक मदद मिल सकती है. व्यापार में समय बद्ध तरीके से कार्य करें. आमदनी अच्छी होगी. किसी मांगलिक कार्य पर जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है. वस्त्र आभूषण उपहार स्वरूप मिल सकते हैं. आज राजनीतिक क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ सकती है. विवाह संबंधी कार्य की बाधा दूर हो सकती हैं. किसी प्रिय मित्र से भेंट होने पर अत्यंत प्रसन्नता होगी. दांपत्य जीवन में कोई घटना घर सकती है, जिससे पति-पत्नी के मध्य निकटता बढ़ेगी. संतान की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या : आज व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने हेतु जा रहे हैं तो अपने नाम की बजाय किसी परिजन के नाम से लें. धन हानि हो सकती है. संतान की उच्च शिक्षा पर अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. युवा सट्टा आदि खेलने से बचें अन्यथा धन हानि हो सकती है. राजनीति में खर्च कर सकते हैं. प्रेम संबंध में अकारण वाद-विवाद हो सकता है. अपनी वाणी एवं क्रोध पर नियंत्रण रखें. दूर देश में बसे किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ सकती है. दांपत्य जीवन में आई दूरियां किसी परिजन के कारण दूर हो सकती हैं. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. नि: संतान लोगों को संतान से संबंधित तो शुभ समाचार मिलेगा. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना होगी.
तुला : आज आर्थिक मामलों में कुछ उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. आय के साथ-साथ खर्च भी उसी अनुपात में होने की संभावना है. परिवार में सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर रखें. सगे भाई-बहनों के साथ मिलकर कार्य करने से स्थिति अनुकूल रहेगी. राजनीति में अधिक धन खर्च होने की संभावना है. धन संबंधी कोई भी निर्णय अच्छी तरह सोच-समझकर लें. भूमि, मकान ,महान आदि के कार्यक्रम के लिए आज का दिन अधिकांशतः शुभ रहेगा. आज विद्यार्थी वर्ग के लिए समय संघर्ष युक्त रहेगा. मन को इधर-उधर न भटकने दें. राजनीतिक क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. प्रेम संबंधों में समय अधिक ना दे पाने के कारण आपस में तनाव उत्पन्न हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में प्रेम आकर्षण बढ़ेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. किसी वरिष्ठ परिजन की याद सताती रहेगी. किसी अभिन्न मित्र से कोई शुभ समाचार मिलेगा.
वृश्चिक : आज आर्थिक पूंजी निवेश आदि थोड़ी सावधानीपूर्वक करें. सगे भाई की सहायता आदि पर खर्च होने की संभावना है. पूर्व से रुके हुए कार्य पूर्ण होने से धन लाभ होगा. राजनीति में संलग्न लोगों को यकायक धन प्राप्त हो सकता है. नई संपत्ति, भूमि, भवन आदि खरीदने के लिए यह समय सकारात्मक रहेगा. चाहे तो पुरानी संपत्ति को बेच भी सकते हैं. व्यापार में आय अच्छी होगी. आज प्रेम प्रसंग आदि के क्षेत्र में सोच विचार का निर्णय लें. संतान पक्ष के साथ अच्छा व्यवहार करें. वैवाहिक जीवन अधिक शुभ कारक रहेगा. अविवाहित लोगों को अपने विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य में परिवार सहित जाना हो सकता है. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. पति-पत्नी के बीच घरेलू मामलों को लेकर तना तनी रहेगी. अपनी समस्याओं को स्वयं सुलझाने का प्रयास करें तो अच्छा रहेगा.
धनु : आज कार्य क्षेत्र में धन की बचत की ओर अधिक ध्यान दें. संपत्ति संबंधी क्रय-विक्रय के लिए यह समय शुभ रहेगा. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. अपनी परिस्थितियों को ध्यान रखकर पूंजी निवेश के संबंध में अंतिम निर्णय लें. अधिक धन खर्च हो सकता है. आज प्रेम संबंध में व्यक्ति को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. जिससे परस्पर सुख सहयोग बना रहे. दांपत्य जीवन में पति पत्नी के मध्य सामान्य सुख सहयोग बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर वार्ता हो सकती हैं. घरेलू समस्याओं का हल होगा. सभी से तालमेल बनाने की कोशिश करें.
मकर : आज व्यापार में धन आमदनी बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. आर्थिक मामलों में संघर्ष बढ़ सकता है. जमा पूंजी धन अधिक खर्च हो सकता है. नवीन संपत्ति के क्रय के साथ विशेष सावधानी बरतें. अन्यथा हानि हो सकती है. संतान की उच्च शिक्षा पर अधिक धन खर्च हो सकता है. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलने से पैतृक धन संपत्ति प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं. फिजूल खर्ची से बचें. प्रेम संबंधों में उतार चढ़ाव जैसी स्थिति बनी रहेगी. अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाए. तालमेल बनाए रखने की कोशिश करें. दांपत्य जीवन में परस्पर सुख सहयोग में वृद्धि होगी. परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा. संतान की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा. कोई अभिन्न मित्र आपके घर आ सकता है.
कुंभ : व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. अच्छी आमदनी नहीं होने के योग हैं. संपत्ति मिलने की बाधा कोर्ट-कचहरी के माध्यम से दूर होगी. कीमती वस्तु खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. अपनी सामर्थ्य अनुसार कार्य करें अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों में आरोप प्रत्यारोप जैसी परिस्थितियों उत्पन्न हो सकती हैं. शांतिपूर्वक विवादों को सुलझाते. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपस में मतभेद हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य दांपत्य सुख में कमी का आभास होगा. पारिवारिक दायित्व को निभाने की कोशिश करें. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. निःसंतान लोगों को संतान से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.
मीन : आज व्यापार में धन की आय के साथ धन व्यय भी अधिक होने की संभावना रहेगी. आप घर अथवा व्यापार स्थल पर धन खर्च कर सकते हैं. अच्छे कार्यों में धन खर्च होने की संभावना रहेगी. भूमि, भवन, वाहन, संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय में जल्दी न करें. किसी वरिष्ठ परिजन की सलाह लाभकारी सिद्ध होगी. जीवनसाथी से यकायक धन प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में अभिरुचि कम होगी. अपनी व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान पड़ेगा. दांपत्य जीवन में घरेलू कार्यों की व्यवस्था के कारण दांपत्य सुख सहयोग में कमी आएगी. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. किसी अभिन्न मित्र के घर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. मित्र से मिलकर बेहद खुशी होगी. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन हो सकता है. सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी रहेगी. लोग आपके कार्य की सराहना करेंगे.