BREAKING

छत्तीसगढ़

ये कैसा चावल उत्सव जिसमें कार्डधारीयो को चावल ही नहीं दिया जा रहा – दीपक बैज

रायपुर; प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार के चावल उत्सव पर सवाल पूछा यह कैसा चावल उत्सव है, जिसमें राशन दुकान के बाहर दुकान बंद होने का बोर्ड लगा दिया गया है। राशन कार्ड धारी को चावल नहीं दिया जा रहा है, चावल उत्सव के आड़ में यह सरकार नान घोटाला-2 करने जा रही है। भाजपा सरकार बनने के बाद पीडीएस सिस्टम खराब हो गई है, राशन कार्ड धारी को बीते तीन चार माह से चावल नहीं मिल रहा है, उनके नाम से चावल कौन खा रहा है? मुख्यमंत्री के गृह जिला जयपुर में 3 महीने से चावल वितरण नहीं होने पर राशन कार्ड धारी ने आंदोलन किया तब पता चला कि उनके नाम से चावल हर महीना आ रहा है लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है। चावल उत्सव की आड़ में एक बार और बड़ा घोटाला किया जा रहा है। पूर्व भाजपा सरकार में 36000 करोड रुपए का नान घोटाला हुआ था वर्तमान भाजपा सरकार उस नान घोटाला की तर्ज पर बड़ा घोटाला कर नान घोटाला की रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान राशन कार्ड धारी को दो-दो महीने का चावल निशुल्क दिया जाता था। भाजपा की सरकार राशन कार्डधारियों को एकमुश्त तीन माह की चावल खरीदने के लिए मजबूर कर रही है। गरीब आदमी एक मुश्त तीन माह की चावल खरीदने पैसा कहां से लाएगा भाजपा सरकार को चावल निशुल्क बांटना चाहिए। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल जो दिया जाता है। बीते कई माह से हितग्राहियों को नहीं मिला है। कांग्रेस की सरकार प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल देती थी भाजपा सरकार ने उसमें भी कटौती किया है भाजपा के मनसा स्पष्ट है गरीबों के नाम से जो चावल सरकारी योजना से मिलता है उसे पर गड़बड़ियां करना।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में 81 लाख से अधिक राशन कार्ड धारी है उन्हें 35 किलो राशन प्रत्येक परिवार के हिसाब से देना चाहिए उसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल अतिरिक्त देना चाहिए जो दिया नहीं जा रहा है। गरीबों के अनाज में भाजपा की सरकार डाका डाल रही है। भाजपा का चावल उत्सव असल में घोटाला उत्सव है। जनता को गुमराह करके भाजपा नान घोटाला-2 करने जा रही है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts