आज रविवार को मुख्यामंत्री विष्णुदेव साय आरंग पहुंचे, जहां वे गुरु दर्शन एवं संत समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। बता हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए। जहां धर्म मंच से धर्मगुरु बालदास साहेब समाज का मार्गदर्शन देते और सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही। इस मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा, अहिवारा विधायक और सांसद कमलेश जांगड़े भी शामिल हुए।
देखिए LIVE; गुरु दर्शन एवं संत समागम कार्यक्रम में मुख्यामंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल, गुरु बालदास समाज काे दे रहे मार्गदर्शन
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
ADS
