CG NEWS : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक संगठन आधारित कार्यक्रम “सेवा ही समर्पण” पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सेवा ही समर्पण पखवाड़े में भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम ( वृक्षारोपण ), रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर जैसे अन्य कार्यक्रम तय किए गए हैं। कार्यक्रमों के संदर्भ में सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय (एकात्म परिसर) में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
भाजपा रायपुर शहर जिला की बैठक में जिले एवं मंडल पदाधिकारियों सहित मोर्चा प्रमुखों को कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई एवं साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों हेतु प्रभारियों को नियुक्त कर दायित्व सौंपे गए। जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला, मंडल एवं मोर्चा प्रमुखों को ठाकुर ने संबोधित करते हुए सेवा ही समर्पण पखवाड़े के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक हमे स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, प्रबुद्ध जन संवाद सम्मेलन, दिव्यांग जन एवं अन्य विशिष्ट वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता एवं विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करना शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किया गया है। ठाकुर ने सभी जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं आम जनमानस को भी कार्यक्रम से जोड़ने की अपील की। जिला एवं मंडल पदाधिकारियों एवं मोर्चा अध्यक्षों को प्रत्येक कार्यक्रम के लिए दायित्व प्रदान किया जा रहा है, प्रभारी बनाए जा रहे हैं, और सभी को टीमवर्क से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करना है।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कामकाजी बैठक का संचालन कार्यक्रम प्रभारी अमित मैशरी ने किया। उक्त बैठक में विशेष रूप से ललित जयसिंह, गोपी साहू, अकबर अली, श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, मनीष चंद्राकर, हरीश ठाकुर, खेमा कुमार सेन, राजीव मिश्रा, सोनू सलूजा, संजय तिवारी, रमेश मिरघानी, जितेंद्र गोलछा, अनिल बाघ, तोषण कुमार साहू, विशाल भरा, रविंद्र सिंह, महेश शर्मा, सालिक सिंह ठाकुर, ओमप्रकाश साहू, गोरेलाल नायक, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, बी श्रीनिवास राव, नवीन शर्मा, सतीश छुगानी, अनिल सोनकर, मुकेश पंजवानी, रविंद्र सिंह ठाकुर, आशीष धनगर, गोपाल ठाकरे, संतोष साहू, अनूप खेलकर, अखिलेश कश्यप, प्रणय कुमार साहू, सहित अन्य कर्यकर्तागण उपस्थित रहे।